मुंबई। विजय माल्या की दो ऑलीशान संपत्तियों के लिए भी कोई खरीदार सामने नहीं आया। यहां किंगफिशर हाउस तथा गोवा में किंगफिशर विला को एक बार फिर से नीलामी के लिए रखा गया था, लेकिन यह विफल रही। इनके लिए एक भी बोली नहीं आई।
बैंकों की ओर से इन दोनों संपत्तियों की नीलामी एसबीआई कैप ट्रस्टी ने आयोजित की थी। माल्या पर एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, फेडरल बैंक और एक्सिस बैंक जैसे रिणदाताओं को 9,000 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। (भाषा)