नई दिल्ली। करीब 9,000 करोड़ रुपए के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी विजय माल्या भारत लौटना चाहता है। वह यहां आकर कानून का सामना करने को तैयार है। माल्या ने यह भी संकेत दिए कि वह बैंकों के 9000 करोड़ रुपए लौटाने को भी तैयार है।
हालांकि, हालांकि ईडी ने उसे किसी भी तरह की राहत देने का वादा नहीं किया। ईडी के अफसरों का कहना है कि अगर वह लौट आता है, तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसे एक-दो दिन बाद जमानत दी जा सकती है।