पाकिस्तान को भारतीय सुरक्षाबलों का करारा जवाब

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (14:32 IST)
जम्मू। पाकिस्तान ने बगैर किसी उकसावे के मंगलवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी के भीमबर गली इलाके में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की जिसका भारतीय सैनिकों की ओर से भी करारा जवाब दिया गया।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह करीब पौने नौ बजे पाकिस्तानी सेना ने बगैर किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर बीजी सेक्टर में छोटे और स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि भारत की ओर से इसका प्रभावी जवाब दिया गया।
 
प्रवक्ता के मुताबिक गोलीबारी देर तक जारी थी और अब तक किसी प्रकार के जान-माल की सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने सोमवार को भी और रविवार को राजोरी और पुंछ जिले में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी