वायरल हुआ 13 मई का केजरीवाल हाउस का वीडियो, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 17 मई 2024 (14:34 IST)
swati maliwal news in hindi : आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी और मारपीट के मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया और कहा कि सीएम हाउस का एंट्री रजिस्टर चेक होगा और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ होगी। ALSO READ: स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, भाजपा ने मांगा जवाब
 
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं। कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं। इस दौरान वह विभव पर गुस्सा हो रही है। वह यह कहती दिखाई दे रही है कि आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी। जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी।
 
आप मेरी डीसीपी से बात कराइए अभी के अभी। मैं एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी पहले। जो होगा यहीं होगा। मुझे हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खाऊंगी। 
 
इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी स्वाति से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर स्वाति कहती हैं कि मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए, उस के बाद बात करते हैं। इस पर कर्मचारी कहते हैं कि पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां तक नहीं आएगी ना? स्वाति कहती हैं नहीं अब जो होगा अंदर ही होगा, अंदर आएगी। कर्मचारी स्वाति से बाहर आने का आग्रह करते है तो वह कहती हैं, फेंक दो उठाकर..आप फेंक दो.. ये गंजा साला..
 
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वाति मालीवाल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। ALSO READ: स्वाति मालीवाल मामले में गरमाई सियासत, केजरीवाल के घर जाएगी NCW की टीम
 
उन्होंने कहा कि अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।

उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल के साथ हुए पिटाई कांड के बाद बिभव कुमार के साथ ही केजरीवाल की मुश्किल भी बढ़ गई है। स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में 13 मई का पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को किन हालातों में पीसीआर कॉल की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी