मात्र 42 रुपए में मिलेगा रंगीन मतदाता पहचान पत्र

मंगलवार, 29 मार्च 2016 (23:54 IST)
चेन्नई। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को रंगीन मतदाता पहचान पत्र देने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ करार किया है, जिसके तहत इसे महज 42 रुपए के भुगतान पर प्राप्त किया जा सकता है।
 
तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश लाखोनी ने इस करार पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत आगामी 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान के लिए मतदाता रंगीन मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा बुधवार से उपलब्ध होगी।
 
इसके तहत मतदाता घर बैठे मोबाइल फोन के द्वारा या चुनाव आयोग की वेबसाइट इलेक्शन्सडॉटटीएनडॉटजीओवीडॉटइन पर निबंधन कर सकते हैं। उन्हें 25 रुपए का भुगतान करके वेबसाइट से फॉर्म 001 डाउनलोड करना होगा। 
 
पहचान पत्र स्थानीय चुनावी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा। घर पर पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए मतदाताओं को अतिरिक्त 40 रुपए तथा अन्य खर्चों के लिए दो रुपए का भुगतान करना होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें