संस्था के मीडिया सलाहकार मदन झा ने बताया, ‘सोमवार को भाई-बहिन के अमिट प्रेम व त्याग के त्योहार के अवसर पर इनमें से 10 महिलाएं दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर नरेंद्र मोदी को राखी बांधेगी तथा मिठाई भेंट करेंगी।’
प्रधानमंत्री को राखी बांधने के लिए एक बच्चे के समान उत्साहित 94 वर्षीय मनु घोष ने प्रधानमंत्री का फोटो लगी राखी दिखाते हुए कहा, ‘मैंने भी स्वयं अपने हाथों से उनके लिए राखी बनाई है और मैं उनको यह राखी बांधने के बेहद बेताब हूं। वे समाज के हम जैसे निर्बल वर्गों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं।’
संस्था की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने बताया, ‘सुलभ वर्ष 2012 से ही उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार इन महिलाओं की देखभाल विभिन्न प्रकार से कर रहा है।’ उन्होंने बताया, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झण्डी मिलते ही 10 विधवा महिलाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का दल दिल्ली रवाना हो जाएगा।’ (भाषा)