भारत के 'सर्जिकल स्ट्राइक' के दावों के बाद से ही बीटिंग रिट्रीट के दौरान भारत ने लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था। रविवार को करीब 150 लोगों को बैठने की अनुमति दी गई थी। शाम करीब सवा पांच बजे जब बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम शुरु हुआ तो पाकिस्तान की तरफ बैठे कुछ दर्शकों ने भारत की तरफ वीआईपी गैलरी में बैठे लोगों पर पत्थर फेंके।