नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई भागों में बुधवार को आंधी आई, बारिश तथा गरज के साथ बौछार पड़ी। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पेड़ उखड़ गए तथा घरों की छतें उड़ गईं। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 13-14 मई को फिर ऐसे ही हालात होंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, अब वेदर सिस्टम पूर्व की ओर बढ़ गया है। 23 राज्यों में आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर बिहार, प. बंगाल, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में पड़ेगा।
क्यों बदला मौसम : अरब सागर की ओर से आ रही नम हवा और मैदानी इलाकों में पड़ रही भारी गरमी की वजह से यह सिस्टम बना। इससे मैदानी इलाकों में बारिश, आंधी और तूफान आया। जब यह सिस्टम पहाड़ी इलाकों की तरफ गया तो वहां बर्फबारी हुई।