कश्मीर में कई स्थानों पर हुई बर्फबारी के साथ ही जम्मू कश्मीर में ठंड ने दस्तक दे दी है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, साधना टॉप, पीर की गली में हुई बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान गिर गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में तेज बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) चेन्नई ने दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 11 नवंबर से एक सप्ताह तक बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन के दौरान संबंधित चक्रवाती परिसंचरण के धीरे-धीरे पश्चिम की ओर तमिलनाडु/श्रीलंका के तटों की तरफ बढ़ने के आसार हैं।
चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, विल्लुपुरम जिलों, पुदुचेरी और कराईकल क्षेत्र में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई।
वायु गुणवत्ता अब भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 355 रहा। राजधानी के आनंद विहार, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, रोहिणी और मुंडका में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। यहां एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर था।