यूपी में पारा 34 डिग्री पहुंचा, इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 13 मार्च 2024 (08:36 IST)
Weather Update : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई है। आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
 
पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी : जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिली। हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई।
 
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम : मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबादी देखने को मिल सकती है। राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
 
यूपी में कहीं गर्मी, कहीं बारिश : वाराणसी, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, झांसी, बस्ती, गाजीपुर, लखनऊ, मुरादाबाद और अलीगढ़ के साथ ही आगरा और मेरठ में गर्मी का अहसास हुआ। कई स्थानों पर पारा 34 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश की चेतावनी दी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी