Weather Update India : साइक्लोन मोचा की वजह से एक बार फिर देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया। पिछले 24 घंटों में 13 राज्यों में बारिश हुई। दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं महाराष्ट्र के विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में लू कहर बरपाएगी।
इन राज्यों में बारिश : मौसम एजेंसी स्कायमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर बिहार और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज और धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो भारी बौछारें संभव हैं। बिहार में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।