weather update : उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना समेत कई राज्यों में मंगलवार को बारिश का दौर जारी है। गंगा समेत कई नदियां उफान पर है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में मंगलवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि अन्य कई राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है और इसके प्रभाव से अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्व-मध्य भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर अगले 2-3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई। मिंटो रोड, आईटीओ, आश्रम ब्रिज, शास्त्री पार्क, गीता पार्क समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। जलभराव से यातायात पर पड़ा असर। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। नाथद्वारा, धौलपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर में कई स्थानों पर बरसा पानी। पाली, करौली, जयपुर व दौसा में भी कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताहांत कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में फिर भारी बारिश होने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta