weather update : देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बिहार, बंगाल, ओडिशा में हीट वेव को लेकर अगले 3 दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी भारत में अगले 3-4 दिन तक भीषण गर्मी और लू चलने के आसार हैं।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम : मध्य प्रदेश के डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, जबलपुर, नर्मदापुरम, जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागाव, कांकेर जैसे जिलों में बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में सोमवार को पारा 40 डिग्री के ऊपर रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 42.4 रीवा में दर्ज किया गया।
इन राज्यों में बारिश की संभावना : अगले 5 दिन तक असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना के आसार हैं। विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और केरल में भी बारिश की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं जबकि कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।
पहाड़ों पर बर्फबारी: पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में सोमवार को बर्फबारी हुई। मनाली और लाहौल स्फिति में भारी बर्फबारी के चलते अटल टनल मार्ग में 1000 वाहनों में करीब 6,000 पर्यटक फंस गए हैं। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भी आज बर्फबारी से संभावना है।