गुवाहाटी। असम में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। साथ ही, राज्य के 11 जिलों में दो लाख से अधिक लोगों के बाढ़ से प्रभावित होने से बुधवार को स्थिति बिगड़ गई। 530 गांव जलमग्न हो गए हैं और 13,267.74 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है।
असम राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि आठ जिलों में मंगलवार तक 62,400 लोग बाढ़ से प्रभावित थे लेकिन अब राज्य में 2,07,100 लोग प्रभावित हैं।
प्राधिकरण ने बताया कि धीमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, दरांग, बारपेटा, नलबाड़ी, चिरांग, गोलाघाट, माजुली, जोरहाट और डिब्रूगढ़ जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। एएसडीएमए ने कहा कि गोलाघाट, धीमाजी और कामरूप जिलों में बारिश तथा बाढ़ से तीन लोगों की मौत हो गई।
ब्रह्मपुत्र सहित कई नदियां दिखोउ, धनसिरी, जिया भराली और पुतीमारी तथा बेकी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।