Weather Updates : दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम बदल रहा है। सुबह-रात में ठंड और दिन के समय गर्मी महसूस हो रही है। वहीं दूसरी ओर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र-जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति तथा चंबा जिलों में कुछ स्थानों पर हिमपात हो सकता है। उत्तर प्रदेश में दिनभर ठंडी पछुआ हवाएं चलेंगी। इस दौरान अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा।
खबरों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में फरवरी में आंधी और बारिश की चेतावनी है। दिन में तेज हवाएं चलने से अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे के आसार हैं। आज हरियाणा के कई हिस्सों में बदल रहे मौसम का असर हो सकता है। इसके प्रभाव से कुछ हिस्सों में मामूली बूंदाबांदी या तेज हवा चल सकती है।
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में सुबह-रात में ठंड और दिन के समय गर्मी महसूस हो रही है। वहीं दूसरी ओर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र-जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का 'यलो' अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग ने 13 से 19 फरवरी के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार नहीं है, हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण सप्ताह के कुछ दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की या मध्यम छिटपुट से लेकर छिटपुट वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में दिनभर ठंडी पछुआ हवाएं चलेंगी। इस दौरान अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा। 15 फरवरी तक लोग गर्मी का अहसास करना शुरु कर देंगे। हरियाणा और पंजाब में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। 9 और 10 फरवरी को बादल छाए रहने की संभावना है। बिहार में भी दिनभर पछुआ हवाएं चल रही है। इससे ठंडी का अहसास हो रहा है।