खबरों के अनुसार, देशभर में अब तक बारिश से 600 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तरप्रदेश में 148 लोगों की मौत हो गई है। स्काईमेट के अनुसार, उत्तरप्रदेश के लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर, अमेठी में बारिश की संभावना जताई गई है।
राजस्थान के प्रतापगढ़ में हालात ठीक नहीं है। बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है। वाराणसी में गंगा का जल स्तर बढ़ गया हैं। घाटों के मंदिर डूब गए हैं। हालांकि गंगा खतरे के निशान से नीचे बह रही है। हरियाणा में एक युवक यमुना के तेज बहाव में बह गया। हिमाचल के चंबा में रेत माफिया का ट्रैक्टर पानी में बह गया।