पुरस्कार के लिए जिन मानकों का ध्यान रखा गया उनमें सर्वश्रेष्ठ एचआर रणनीति, टैलेंट मैनेजमेंट, एंप्लाई एंगेजमेंट एंड एंप्लाइबेनिफिट, रिक्रूटमेंट में इनोवेशन, रिटेंशन प्रोग्राम आदि प्रमुख हैं।
चयन समिति में आईआईएम अहमदाबाद की पूर्व डीन प्रो. इंदिरा पारिख, इकोनॉमिक्स टाइम्स के पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अरुण अरोरा, ऑनवार्ड टेक्नोलॉजीस लि. के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर और वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस के मानद चेयरमैन डॉ. हरीश मेहता एवं वर्ल्ड सीएसआर डे एवं वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी के संस्थापक डॉ. आरएल भाटिया शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि वेबदुनिया विश्व का पहला हिन्दी पोर्टल है, जो कि अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में भी है। इसके साथ ही वेबदुनिया 40 से ज्यादा भाषाओं में लोकलाइजेशन का काम करती है। सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भी वेबदुनिया सेवा प्रदान करती है।