#webviral अस्थमा ठीक करने के लिए लोगों ने निगली कच्ची मछली (वीडियो)

मंगलवार, 28 जून 2016 (09:43 IST)
हैदराबाद में अस्थमा ठीक करने के लिए एक अजीब की विधि अपनाई जाती है। जून के महीने में हर साल अस्थमा की दवाई बांटी जाती है। हजारों लोग यहां आकर कच्ची मछली जबरदस्ती निगलते हैं। इसे प्रसादम कहा जाता है जिसमें मछली में हर्बल पेस्ट भरकर मरीजों को दी जाती है। इसका वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल। 
 
इस मौके पर भीड़ इतनी होती है कि महिलाओं और पुरूषों की दो अलग लाइन बनाईं जाती है। इसके अलावा एक लाइन अपाहिजों की होती हैं। दवाई बटना सुबह 8 से शुरू होता है। देखिए मरीजों का दवाई लेते हुए वीडियो। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें