कुछ छात्रों को त्रिभुज में चार साइड लगती हैं तो वहीं अन्य रेखा पर अंक ही नहीं पहचान सके। कुछ ऐसे भी छात्र थे जो सामान्य जोड़ और घटाव भी नहीं कर सके। इससे भी अधिक आश्चर्यजनक बात है कि कुछ छात्रों ने दावा किया कि सीसीटीवी कैमरे के बिल्कुल नीचे उन्हें टीचर ने सही उत्तर बता दिए थे वहीं कुछ के अनुसार उन्हें खिड़कियों में से सही उत्तर की आवाजें सुनाईं दे रही थीं।