#webviral एम फिल और पोस्ट ग्रेजुएट कुली बनने को तैयार

जॉब मिलने कितना मुश्किल हो गया है इसका एक जीता जागता उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। महाराष्ट्र में कुली बनने के लिए कई एम फिल और पोस्टग्रेजूएट डिग्रीधारी तैयार हैं। इंटरनेट पर यह जबरदस्त वायरल हो रहा है। 

 
एक रिपोर्ट के अनुसार पांच एम फिल डिग्री धारी, 253 पोस्टग्रेजूएट और 984 स्नातक महाराष्ट्र में होने वाली कुलियों की परीक्षा में बैठेंगे। उनके साथ पांचवी से भी कम पढ़े लिखे लोग गणित, भाषा और एप्टीट्यूड की परीक्षा देंगे। 
 
महाराष्ट्र में होने वाली इस परीक्षा में 2,500 लोगों ने ग्रेड डी के इस पद के लिए आवेदन किया है। यह परीक्षा महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित कराई जाएगी। इतने लोगों के इंटरव्यू में आने वाली मुश्किल को देखते हुए लिखित परीक्षा रखी गई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें