नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि सेक्टर-2 डी-57 में स्थित वेबवर्क ट्रेड लिंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक अनुराग गर्ग व संदेश वर्मा के आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, सिटी बैंक व यस बैंक में खोले गए खातों को सीज कर दिया गया है। इन खातों की जांच की जा रही है।