बताया जा रह है कि आमों को सजावटी बक्सों में भेजा गया। इन बक्सों में हिमसागर, फाजली, लंगड़ा और लक्ष्मण भोग किस्म के आम हैं। मौसमी फलों से भरा एक बक्सा भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को भी भेजा गया है। बांग्लादेश की प्रधामंत्री शेख हसीना को भी आम भेजे गए हैं।