बंगाल की झांकी को नहीं मिली इजाजत, तृणमूल नाराज

सोमवार, 26 जनवरी 2015 (22:22 IST)
कोलकाता। राजधानी दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी शामिल नहीं किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने क्षोभ जताया है।
 
पार्टी के राज्य सभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्वीट में कहा कि गणतंत्र दिवस के लिए बंगाल की झांकी में 'कन्या श्री' योजना की झलक दिखाई गई थी। हमने कई बार निवेदन किया, लेकिन इसे शामिल नहीं किया गया।
 
गणतंत्र दिवस परेड में नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों से जुड़ी झांकियों को शामिल किया गया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वर्ष 2013 में शुरू की गई 'कन्या श्री' योजना को बीते साल लंदन में गर्ल समिट में प्रस्तुत किया गया था।
 
इस योजना के तहत आठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को सालाना 500 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है और 18 साल की उम्र तक पढ़ाई जारी रखने पर उनके बैंक खाते में 25,000 रुपए की एकमुश्त रकम जमा की जाती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें