कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के अलग-अलग ठिकानों से निदेशालय (ED) ने 50 करोड़ रुपए बरामद किए। शुक्रवार सुबह ED ने अर्पिता को हिरासत में लिया। ED दफ्तर पहुंचते ही अर्पिता को पुलिस वाहन में बैठे रोते हुए देखा गया। इसके बाद अर्पिता की तबियत बिगड़ी और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां वे बेहोश हो गईं।
पार्थ चटर्जी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्री पद से भी निलंबित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षक भर्ती घोटाला करीब 1 हजार करोड़ का बताया जा रहा है। पार्थ की करीबी अर्पिता के ठिकानों से करोड़ों रुपयों के मिलने के बाद ED इस मामले की तह तक पहुंचना चाहती है, जिसके लिए ED ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी दोनों को हिरासत में लिया है।