PM Modi पर क्या बोले : द लल्लनटॉप के साथ इस इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने पीएम मोदी पर कहा कि ये 20-25 साल पुरानी बातें हैं और इन पर कुछ नहीं बोलना चाहते। ये बातें अब खत्म हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि संजय जोशी राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रचारक हैं और वह अपना काम कर रहे हैं। दरअसल, पीएम मोदी और संजय भाई जोशी के बीच 90 के दशक से अनबन है। कहा जाता है कि इसी अनबन के चलते नितिन गडकरी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच खटास आई थी।
ये फालतू की चर्चा है : नितिन गडकरी ने कहा, 'मैं जब बीजेपी का अध्यक्ष था तो संजय जोशी मेरे जनरल सेक्रेटरी थे। उन्होंने कभी लोकसभा के लिए टिकट नहीं मांगा', इस दौरान, नितिन गडकरी ने इस बात पर भी जवाब दिया कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी बनेंगे। इस पर नितिन गडकरी ने कहा, 'ये फालतू की चर्चा हैं। मैं उनकी कैबिनेट का सदस्य हूं और हमारे बड़े अच्छे संबंध हैं। वे प्रधानमंत्री हैं और मैं उनका मंत्री हूं। मैं केवल कार्यकर्ता, पीएम पद के लिए न आकांक्षा है न विवाद।