क्‍या राजनीति में स्‍मृति ईरानी की राह पर चल रही हैं कंगना रनौत?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (14:22 IST)
Kangna ranaut in Politics : बॉलीवुड क्‍वीन के तौर पर जाने जानी वाली कंगना रनौत को भाजपा ने मंडी से लोकसभा उम्‍मीदवार बनाया है। हमेशा विवाद में रहने वाली कंगना टिकट मिलते ही सियासी चर्चा में आ गईं, जब कांग्रेस प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत ने उन्‍हें लेकर एक ट्वीट कर दिया, जिसमें उन्‍होंने लिखा था— मंडी में क्‍या भाव चल रहा है।

बोलने में बेबाक, सनातन और धर्म के मुद्दों पर मुखर और हर किसी से कहीं भी भिड़ जाने वाली कंगना रनौत क्‍या स्‍मृति ईरानी की राह पर चल रही हैं? हालांकि यह तो भविष्‍य में ही तय हो पाएगा कि कंगना रनौत भाजपा की स्‍मृति ईरानी बन पाएंगी या नहीं, लेकिन उनके तीखे अंदाज तेवर को देखकर लगता है कि वे राजनीति में भाजपा की सुषमा स्‍वराज और स्‍मृति ईरानी की राह पर चलना चाहती हैं। हालांकि सुषमा स्‍वराज की राजनीति बेहद साफ सुथरी रही है, जबकि स्‍मृति ईरानी भी तमाम मुद्दों पर तथ्‍यों के साथ बोलती रही हैं। अब ऐसे में कंगना के सियासी तेवर उन्‍हें राजनीति में किस तरफ ले जाएंगे, यह तो भविष्‍य में ही पता चल सकेगा। जानते हैं आखिर किस करवट बैठेगी कंगना रनौत की राजनीति।

सनातन और हिंदू धर्म : सनातन और हिंदू धर्म के मुद्दों को लेकर लगातार बयान देती रही हैं। उनके इन बयानों से ही लग गया था कि वे राजनीति का रुख करेगी। कई मौकों पर उन्‍होंने मोदी सरकार का पक्ष लिया और विपक्ष को आड़े हाथों लिया। सरकार ने कंगना को सिक्‍योरिटी भी उपलब्‍ध कराई थी। उसी समय अंदाजा लगाया जा रहा था कि कंगना राजनीति में एंट्री ले सकती हैं। अब अपने ही प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से वे मैदान में हैं।

शिवसेना से लिए पंगे: दरअसल, कंगना राजनीति में आने से पहले से ही अपने तीखे तेवरों की वजह से विवादों में रही हैं। मुंबई में रहते हुए वे उद्धव ठाकरे की शिवसेना वाली महाराष्‍ट्र सरकार से भिड गईं थी। महाराष्‍ट्र सरकार ने उनके बंगले के एक हिस्‍से को अवैध बताकर बुल्‍डोजर चलवा दिया था, जिसके बाद वे तन कर सरकार के सामने खडी हो गईं। लंबे समय तक उनके और शिवसेना नेता संजय राऊत के बीच जुबानी जंग होती रही। दोनों ने अपने बयानों से हदें पार कर दीं, महिला होते हुए भी जिस तरह से कंगना ने अपने तेवर दिखाए उससे लगा कि उनके राजनीतिक मंसूबे भी साफ हैं।

करणी सेना के साथ विवाद : फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज से पहले करणी सेना की तरफ से कंगना को धमकी मिली थी, लेकिन कंगना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था, 'मैं राजपूत हूं और अगर मुझे परेशान करना बंद नहीं किया, तो एक-एक को बर्बाद कर दूंगी। कंगना के कड़े तेवर देखने के बाद करणी सेना बैकफुट पर आ गई और उनकी तरफ से स्पष्टीकरण आ गया था कि उन्हें फिल्म की रिलीज से कोई समस्या नहीं है।'

नेपोटिज्‍म पर सब को कोसा : बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म के मुद्दे पर कंगना ने माया नगरी मुंबई के कई लोगों को आडे हाथों लिया। डायरेक्‍टर करण जोहर से लेकर कई बडे कलाकारों का नाम लेते हुए कंगना ने उन पर नेपोटिज्‍म के आरोप लगाए। आए दिन बयानबाजी करते हुए कंगना ने बताया कि किस तरह से महिलाओं के साथ और छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों का काम छीना जाता है और कैसे उनके साथ भेदभाव किया जाता है। कंगना ने बगैर इस बात की परवाह किए कि वे भी फिल्‍मों का हिस्‍सा हैं और कल से उन्‍हें भी काम मिलने में परेशानी हो सकती है, वे लगातार बॉलीवुड के खिलाफ बोलती रही और बॉयकॉट बॉलीवुड का समर्थन करने वाली ब्रिगेड की चहेती बन गईं।

आदित्य पंचोली पर एफआईआर : कंगना रनौत ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब कहा जाता है कि अपने से उम्र में काफी बड़े आदित्य पंचोली के साथ उनका लिंक-अप था। कंगना तब 16 साल की थीं। इस अफेयर को लेकर आदित्‍य पंचोली से उनका गहरा विवाद हुआ। कंगना ने आदित्य पर आरोप लगाए कि उन्हे घर में बंद करके रखा, मारा-पीटा। कंगना ने एफआईआर लिखवाई और आदित्य पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया।

रितिक रोशन सिली एक्‍स हैं : इसी तरह एक इंटरव्यू में कंगना ने रितिक को 'सिली एक्स' कह दिया। रितिक ने इसके लिए कंगना को लीगल नोटिस भेजा और माफी मांगने को कहा। इस दौरान कंगना पर तरह-तरह के आरोप लगाए गए, उन्हें 'मानसिक रूप से बीमार' तक करार दिया गया, यही नहीं रितिक की एक्स वाइफ सुजैन ने भी कंगना पर सवाल उठाए, लेकिन कंगना अपने बयान पर अडिग रहीं और लंबे वक्त बाद जाकर मामला शांत हुआ। इसी तरह शेखर सुमन के बेटे अध्‍ययन सुमन के साथ अफेयर में भी उनके खासे विवाद हुए।

सुशांत मर्डर पर कंगना का स्‍टैंड : सुशांत सिंह राजपूत की रहस्‍यमयी मौत के मामले में भी वे कई बार मुखर होकर बोलीं, उनके कई बयान तब की शिवसेना वाली महाराष्‍ट्र सरकार और बॉलीवुड के कई दिग्‍गजों के खिलाफ स्‍वर लिए हुए थे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लेकर दिशा सालियान की रहस्‍यमयी मौत को लेकर भी कंगना ने अपने मीडिया इंटरव्‍यू में कई लोगों पर आरोप लगाए।
आने वाले समय में देखना दिलचस्‍प होगा कि स्‍मृति ईरानी, पंकजा मुंडे, पूनम महाजन और बांसुरी स्‍वराज जैसी महिला नेताओं के बीच कंगना रनौत कैसे और कितनी अपनी जगह बना पाएगी।
Edited by: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी