23 साल बाद सच हुई अटलजी की यह बात, संसद में कांग्रेस को दी थी चेतावनी

शुक्रवार, 24 मई 2019 (16:03 IST)
जब अटलजी की लीडरशिप में एनडीए बहुमत साबित नहीं कर पाया तब पूर्व पीएम के थे शब्द। अटलजी की स्पीच इतनी भावुक और दूरदर्शी थी कि ऐसा लगता है उन्होंने बीजेपी का स्वर्णिम भविष्य और कांग्रेस की दुर्गति आज से 23 साल पहले ही देख लिया था। 
 
1. 'आप देश चलाना चाहते हैं, ये बहुत अच्छी बात है, हमारी शुभकानामनाएँ आपके साथ हैं। हम देश की सेवा लगातार करते रहेंगे। हम बहुमत की ताकत के आगे शीश झुकाते हैं। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि जब तक हमारे द्वारा शुरू किए गए काम पूरे नहीं होते हम देश की सुरक्षा और तरक्की की  दिशा में काम करते रहेंगे, हम तब तक आराम से नहीं बैठेंगे' 
 
2. 'आज मुझ पर आरोप लगा कि मुझे सत्ता का शौक हो चला है। मैं कुछ भी करके सत्ता में बने रहना चाहता हूँ... मैं सत्ता में पहले भी रहा लेकिन कभी इसके लिए कुछ गलत नहीं किया।'  

3. 'अगर पार्टियों को तोड़कर ही सरकार बनाई जा सकती है तो मैं इस दौड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहता'  

4. 'अगर हम देशभक्त न होते, अगर हम निस्वार्थभाव से राजनीति में अपना स्थान बनाने का प्रयास न करते और हमारे इन प्रयासों के पीछे 40 साल की साधना है। ये कोई आकस्मिक जनादेश नहीं है, ये कोई चमत्कार नहीं हुआ है। हमने मेहनत की है, हम लोगों में गए हैं हमने संघर्ष किया है। ये पार्टी चलने वाली पार्टी है, ये कोई चनाव में कुकुरमुत्ते की तरह खड़ी होने वाली पार्टी नहीं है। आज हमें अकारण कटघरे में खड़ा किया जा रहा है क्योंकि हम थोड़ी से ज्यादा सीटें नहीं ला सके।'  
 
5. ऐसा कहा जाता है कि अटल जी ने ये भी कहा था, 'आज आप हम पर हंस रहे हैं क्योंकि हमारे पास सीटों की संख्या कम है, लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब सारा देश आप पर हँसेंगा'  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी