Mallikarjun Kharge got angry in Rajya Sabha: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्यसभा में उस समय बुरी तरह भड़क गए, जब पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने उन्हें भाषण के दौरान टोक दिया। खरगे राज्यसभा में बोल रहे थे, इसी बीच नीरज शेखर ने उन्हें टोक दिया। बस फिर क्या था कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने नीरज से कहा- तू चुप बैठ चुप, तेरे बाप का भी मैं साथी था, उसको लेकर घुमा हूं।
गलत हूं तो माफी मांग लूंगा : उन्होंने कहा कि मैंने किसी को दोषी ठहराने के लिए 'हजारों' नहीं कहा। लेकिन कितने लोग मारे गए, कम से कम यह जानकारी तो दें। अगर मैं गलत हूं तो मैं माफी मांगूंगा। उन्हें आंकड़ा देना चाहिए कि कितने लोग मारे गए, कितने लापता हैं। उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 30 लोगों की मौत हो गई।
खरगे उच्च सदन में मनुस्मृति की एक प्रति लेकर आए थे। मनुस्मृति एक प्राचीन हिंदू कानूनी ग्रंथ है, जिसमें 12 अध्याय और 2,694 श्लोक हैं। खरगे ने नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 साल के शासन पर तीखा हमला करते हुए विकास, रोजगार, किसान कल्याण और संघीय ढांचे के मोर्चों पर पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया। खरगे ने दावा किया कि केवल चार महीनों में 12,000 एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) बंद हो गए। उन्होंने रेलवे और बंदरगाहों के निजीकरण की आलोचना करते हुए दावा किया कि उन्हें केवल अदाणी को सौंप दिया गया। (वेबदुनिया/भाषा)