कौन है समीर उर्फ माया जिसका सपना है दिल्‍ली का Don बनना, Amazon Manager की हत्‍या में हुआ गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (16:15 IST)
Amazon Manager Harpreet Gill case: नाम-बदनाम, पता-कब्रिस्तान। उम्र महज 18 साल। और चार-चार हत्‍याओं के संगीन आरोप। हत्या की कोशिश, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज। सपना है दिल्‍ली का डॉन बनना। 18 की कच्‍ची उम्र अपराध का ऐसा चस्‍का लगा कि हिंदी फिल्‍म ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ में विवेक ओबेराय के किरदार ‘माया’ का नाम ही अपना लिया।

अपने बारे में परिचय देते हुए वो इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर लिखता है—'नाम-बदनाम, पता-कब्रिस्तान', उम्र जीने की और शौक मरने का।

हाल ही में अमेजन के मैनेजर हरप्रीत गिल के मर्डर के मामले में माया को दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। असली नाम है समीर।

दरअसल, अमेजन के मैनेजर हरप्रीत गिल के मर्डर में माया गैंग का नाम सामने आया है। इसका खुलासा होने के बाद ही हरप्रीत गिल पर गोली चलाने वाले समीर उर्फ माया को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गिल हत्‍याकांड में यह दूसरी गिरफ्तारी है। दूसरे आरोपी की पहचान बिलाल गनी उर्फ मल्लू के रुप में हुई है।

कौन है समीर उर्फ माया : पुलिस की अब तक की इन्‍वेस्‍टिगेशन में अमेजन के मैनेजर की हत्या में जिस गैंग का नाम सामने आया है उसके सरगना का नाम समीर उर्फ माया है। समीर उर्फ माया अभी बहुत छोटा है, वो हाल में ही 18 साल का हुआ है। 18 की उम्र में ही उस पर मर्डर के चार केस दर्ज हैं। लूट, हत्‍या की कोशिश और आर्म्‍स एक्‍ट के 10 से ज्‍यादा केस दर्ज हैं। जरा सी उम्र में ऐसा आतंक मचाया कि लोगों में उसके नाम की दहशत होने लगी है और अपराध की दुनिया में उसके नाम के चर्चे है।

विवेक ओबेराय के किरदार से इंप्रेस : समीर उर्फ माया दरअसल फिल्‍म स्‍टार विवेक ओबेराय की फिल्‍म के एक किरदार से जमकर प्रभावित है। इस फिल्‍म का नाम है ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’। इस फिल्‍म में विवेक ओबेरॉय ने माया नाम के एक गैंगस्‍टर का किरदार निभाया था। समीर ने जब यह फिल्‍म देखी तो माया नाम के किरदार से इतना प्रभावित हुआ कि उसने अपना नाम ही माया रख लिया। समीर पर हत्या के अलावा हत्या की कोशिश, लूट और आर्म्स एक्ट के 10 के करीब केस दर्ज हैं। उसकी गैंग में 20 से 25 लड़कें हैं। कुछ ही दिन पहले वो बाल सुधार गृह से बाहर निकला था।

सपना है दिल्‍ली का डॉन बनना : समीर उर्फ माया के इंस्टाग्राम अकाउंट को जब हमने खंगाला तो पता चला कि उसके इरादे बेहद खतरनाक हैं। इसने अपना नाम बदनाम, पता- कब्रिस्तान, उम्र- जीने की और शौक- मरने का बताया है। समीर के बारे में कहा जाता है कि वो किसी पर भी गोली चलाने से जरा भी नहीं हिचकिचाता है। समीर इंस्‍टाग्राम पर लगातार सक्रिय रहता है। वो खुद को डॉन की तरह पेश करता है और नॉर्थ ईस्ट जिले में बड़ा डॉन बनने का सपना देख रहा है।

क्‍या है Amazon Manager Harpreet Gill case : बता दें कि दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अमेजन के मैनेजर की मंगलवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि सुभाष विहार में 5 अज्ञात लोगों ने हरप्रीत गिल (36) और उनके मामा गोविंद सिंह (32) पर गोलियां चला दीं। डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, एक गोली उनके सिर के दाहिनी ओर से कान के पीछे घुसी और दूसरी तरफ से निकल गई। अधिकारी ने कहा कि गिल के मामा सिंह भी भजनपुरा में रहते हैं और वहां उनका एक भोजनालय है, उनके सिर में भी गोली मारी गई लेकिन वह बच गए।
Edited & Written by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख