कौन लिखता है पीएम मोदी के भाषण, PMO ने दिया यह जवाब...

Webdunia
बुधवार, 3 मार्च 2021 (10:33 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर टीवी पर भाषण देते नजर आते हैं, कई बार तो वह दिन में 2-3 बार किसी कार्यक्रम या सभा को संबोधित करते हैं। इनमें से कोई राजनीतिक कार्यक्रम होता है तो कोई सांस्कृतिक। कभी वे छात्रों को संबोधित करते हैं तो कभी 'मन की बात' करते नजर आते हैं। उनके भाषण अकसर सधे हुए होते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि उनके भाषण कौन लिखता है?
 
इंडिया टुडे ने सूचना के अधिकार (RTI) आवेदन के तहत इस सवाल का जवाब जानना चाहा। RTI में प्रधानमंत्री के भाषण लिखने में शामिल लोगों के नाम और उनकी संख्या की जानकारी मांगी गई थी।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस पर जवाब दिया है। जवाब में कहा गया है कि कार्यक्रम के स्वरूप के हिसाब से अलग-अलग लोग, कार्यालय, विभाग, संस्थाएं और संगठन आदि प्रधानमंत्री के भाषण के लिए इनपुट देते हैं। हालांकि भाषण को अंतिम रूप प्रधानमंत्री खुद देते हैं।
 
पीएमओ से पूछा गया था कि क्या प्रधानमंत्री के भाषण लिखने के लिए कोई टीम है? अगर हां तो इसमें कितने मेंबर होते हैं? इनको कितना पेमेंट किया जाता है? प्रधानमंत्री कार्यालय ने भाषण पर खर्च होने पैसे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख