नई दिल्ली। चूहों के आतंक से परेशान ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 5000 लीटर जहर की मांग की है। दरअसल, ये चूहे न सिर्फ फसल को खराब कर रहे हैं, बल्कि घरों में भी लोगों के सामान को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में किसान भी चूहों को लेकर काफी परेशान हैं क्योंकि चूहे उनकी फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। आम घरों में भी चूहे लोगों के सामान को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया लोगों को इस मुसीबत से निजात दिलाना चाहता है। इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 500 लीटर जहर की मांग की है।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों चूहों ने बिजली के तार काट दिए थे, इसके चलते घर में आग लग गई थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि उन्होंने पूरी मेहनत के साथ फसल तैयार की है, लेकिन चूहों के आतंक के कारण उन्हें फसल खराब होने का डर है। साथ ही चूहों के सड़ने के कारण लोग बदबू से परेशान हैं।