सुंदर पिचाई ने क्यों की पीएम मोदी की तारीफ, देश में क्या है Google का प्लान?

शनिवार, 24 जून 2023 (08:35 IST)
Sundar Pichai praise PM Modi : गूगल के भारतवंशी सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात के लिए गूगल के प्लान के बारे में ऐलान किया है। वहीं, टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी मोदी की तारीफ की है। मस्क ने तो खुद को मोदी का फैन बता डाला है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 23 जून तक तीन दिनों की अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे। शनिवार को वे इजिप्ट के लिए रवाना हुए।

इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ ही दिग्गज अमेरिकी कंपनियों को टॉप अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल थे।

बता दें कि गूगल सीईओ ने बताया कि कंपनी गुजरात में अपना ग्लोबल फिनटेक (फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी) ऑपरेशन सेंटर खोलेगी। इसके साथ ही सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की तारीफ भी की। सुंदर पिचाई ने डिजिटल इंडिया को विजनरी प्लान बताकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पिचाई ने कहा, अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। हमने पीएम को बताया कि गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। हम गुजरात इंटरनेशनल फिन-टेक (GIFT) सिटी, गुजरात में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा कर रहे हैं। सीईओ पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे था और मैं अब इसे एक ऐसे ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं जिसे अन्य देश करना चाह रहे हैं।

बता दें कि अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। उनके मिलने के लिए कई दिग्गज वहां मौजूद थे। एप्पल के सीईओ टिम कुक, स्पेस एक्स, टेस्ला और ट्विटर समेत कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की।

एलन मस्क ने तो पीएम मोदी से मुलाकात के बाद खुद को उनका फैन बता डाला। एलन मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं। टेस्ला के चीफ एक्सीक्यूटिव एलन मस्क का कहना है कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत में जल्द से जल्द निवेश करने के मौके तलाश रही है।
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी