क्‍यों वायरल हो रही है Rahul Gandhi की मुहब्‍बत की दुकान, क्‍या देखने के लिए टिकट लगेगा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (17:47 IST)
यात्रा शुरू होने के बाद राहुल की इस बस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी पहली सीट पर व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने बैठे हैं। वहीं एक महिला के कहने पर वे नीचे उतरकर आते हैं और महिला उन्हें एक जैकेट पहनाती है। बस पर मुहब्बत की दुकान लिखा है। इसके जरिए राहुल गांधी सफर के दौरान लोगों से मिलकर उनमें मुहब्बत बांटेंगे।

क्‍या लिखा जयराम रमेश ने : भारत जोड़ो न्याय यात्रा में @RahulGandhi जिस ‘मुहब्बत की दुकान’ बस से चल रहे हैं, यह उस बस की टिकट है। पिछले 10 साल के अन्याय काल के ख़िलाफ़ न्याय की इस यात्रा में जो लोग राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं और उनसे बातचीत करना चाहते हैं, उन्हें ऐसी टिकट देकर बस में बुलाया है।

कितने राज्‍यों में जाएगी न्याय यात्रा : राहुल गांधी की ‘मुहब्बत की दुकान’ 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों में जाएगी। करीब 6700 किलोमीटर का सफर तय करेगी। कई जगहों पर राहुल गांधी पैदल भी सफर करेंगे। न्याय यात्रा 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 15 जनवरी दिन सोमवार को नागालैंड की राजधानी कोहिमा के खुजाना गांव में पहुंची।

बता दें कि राहुल गांधी ने ही सबसे पहले ‘मुहब्बत की दुकान’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जब वे कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि वे ‘नफरत के बाजार’ में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे।

अब हाल ही में शुरू हुई राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में उन्‍होंने मुहब्‍बत की दुकान को अपनी इस यात्रा का नारा बनाया है। यात्रा कितनी सफल होती है यह तो आने वाले वक्‍त में ही पता चल सकेगा।
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख