atul subhash painful story : बेंगलुरू में काम करने वाले 34 साल के AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि अतुल सुभाष नाम के इस व्यक्ति ने 24 पन्नों का एक नोट छोड़ा है। इसमें उसने अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 24 पेज का लेटर और 1.20 घंटे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने पूरी उत्पीड़न की कहानी सुनाई है। बेंगलुरू पुलिस ने सुभाष के भाई की शिकायत के बाद सुभाष की पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की। एक्स पर Marriage, Divorce, JusticeForAtulSubhash, NikitaSinghania हैशटेग ट्रेंड कर रहे हैं। इसने सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू कर दी है।
जस्टिस इज ड्यू यानी न्याय बाकी है की तख्ती : अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट में उनके फ्लैट से बरामद हुआ। पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो मृत शरीर फंदे पर लटका मिला। कमरे में जस्टिस इज ड्यू यानी न्याय बाकी है लिखी एक तख्ती मिली। अतुल के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
मौत को गले लगाने से पहले सुभाष ने अपनी मृत्यु की लोकेशन, वाहन की चाबियां, पूरे हो चुके और पेंडिंग कामों लंबित कामों की लिस्ट सहित महत्वपूर्ण जानकारी की लिस्ट तैयार की और उसे एक अलमारी के ऊपर रख दिया। उन्होंने अपने घर में एक तख्ती भी लगाई जिस पर लिखा था, "जस्टिस इज़ ड्यू।"
सोशल मीडिया पर किया वायरल : सुभाष ने यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए कि उनकी बात दूसरों तक पहुंचे। इसके लिए उन्होंने सुसाइड नोट को कई लोगों को भेजा। इसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप के साथ शेयर किया, जिससे वे जुड़े हुए थे, तथा एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब एक्स पर वायरल हो रहा है।
कानूनी लड़ाई में उलझी जिंदगी : अतुल सुभाष ने उत्तरप्रदेश के एक पारिवारिक न्यायालय में अपने अनुभवों का विवरण दिया, जहां वह अपनी पत्नी और उसके परिवार द्वारा शुरू की गई कानूनी लड़ाई में उलझा हुआ था। सुभाष ने आरोप लगाया कि उन पर बेबुनियाद तरीके से हत्या और अप्राकृतिक यौन व्यवहार का आरोप लगाया गया, साथ ही भरण-पोषण के रूप में प्रतिमाह 2 लाख रुपए की मांग की गई। शिकायत में कहा गया है कि सुभाष की पत्नी और उसके रिश्तेदारों ने उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए हैं और समझौता करने के लिए 3 करोड़ रुपए की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्रिमिनल जस्टिस की बताई खामियां : अतुल सुभाष ने 24 पेज के लेटर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम भी एक लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने देश के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की खामियों के बारे में लिखा और पुरुषों के खिलाफ झूठे केस दर्ज कराने के ट्रेंड के बारे में बताया। एक अन्य नोट में उन्होंने लिखा कि वे अपनी पत्नी की तरफ से दायर कराए गए सभी मामलों के लिए खुद को निर्दोष बता रहे हैं। इनमें दहेज प्रतिरोध कानून और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का केस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट से अनुरोध करता हूं कि इन झूठे केसों में मेरे माता-पिता और भाई को परेशान करना बंद करें।
क्या कहा वीडियो में : अतुल ने रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अपनी शादी से लेकर पूरी कहानी सुनाई। वीडियो में बताया कि उन्होंने 2019 में एक मेट्रिमनी साइट से मैच मिलने के बाद शादी की थी। अगले साल उन्हें एक बेटा हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और पत्नी का परिवार उनसे हमेशा पैसों की डिमांड करता रहता था, जो वो पूरी भी करते थे। उन्होंने लाखों रुपए अपनी पत्नी के परिवार को दिए थे। लेकिन जब उन्होंने और पैसे देना बंद कर दिया तो पत्नी 2021 में उनके बेटे को लेकर बेंगलुरु छोड़कर चली गई।
जज ने कहा कर लो सुसाइड : अतुल ने उत्तरप्रदेश के जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने लेटर में लिखा है कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे। अतुल ने यह भी लिखा कि उसकी पत्नी, सास और जौनपुर की जज ने उसे सुसाइड करने को कहा था।
Atul Subhashs suicide is extremely disturbing and brings forth the dark side of our social system that has legal backing which needs immediate attention and overhauling because all women in a divorce arent in distress.pic.twitter.com/Ugt8Ie6YDp
वीडियो में अतुल ने बताया कि मैं पत्नी को हर महीने 40 हजार रुपए मेंटेनेंस देता हूं, लेकिन अब वह बच्चे को पालने के लिए खर्च के तौर पर 2-4 लाख रुपए महीने की मांग कर रही है। अतुल ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे मेरे बेटे से न तो मिलने देती है, न कभी बात कराती है।
Atul Subhashs suicide is extremely disturbing and brings forth the dark side of our social system that has legal backing which needs immediate attention and overhauling because all women in a divorce arent in distress.pic.twitter.com/Ugt8Ie6YDp
दहेज की मांग और अप्राकृतिक सेक्स का केस : पत्नी ने दहेज और पिता के मर्डर का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया अगले साल पत्नी ने उनके और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए। इनमें मर्डर और अप्राकृतिक सेक्स का केस भी शामिल था। अतुल ने कहा कि उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्होंने 10 लाख रुपए दहेज मांगा था। इसके चलते उसके पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इनपुट एजेंसियां