उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार 5 नवंबर को राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते छुट्टियों को 10 नवंबर 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया था। आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी स्टूडेंट्स के लिए विद्यालय पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। कक्षा 6वीं से 12वीं तक स्टूडेंट्स के लिए स्कूल को ऑनलाइन क्लास लेने की छूट प्रदान की गई।
प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए : पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि केंद्र, दिल्ली सरकार और पड़ोसी राज्यों को शहर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए आम सहमति से एक फार्मूला विकसित करना चाहिए और इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।