केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि राष्ट्रपति प्रत्येक वर्ष आठ मार्च को 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर महिलाओं के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नारी शक्ति पुरस्कार' प्रदान करते हैं। इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों और संस्थानों की सेवाओं को स्वीकारना और पहचानना है, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण में बहुमूल्य योगदान दिया है।
इस पुरस्कार के माध्यम से ऐसे लोगों को सामने लाना है जिन्होंने युवा पीढ़ी एवं महिलाओं के लिए समाज में बदलाव हेतु एक मानदंड स्थापित किया हो। सरकार ने ऐसे व्यक्तियों और संस्थानों से नामांकन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में असाधारण परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट कार्य किया है और महिलाओं से संबंधित कानूनों को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया है तथा लैंगिक समानता आदि के लिए भी कार्य किया है।