नई दिल्ली। केवल महिलाओं पर आधारित एक कॉकपिट चालक दल शनिवार को सैन फ्रांसिस्को-बेंगलुरु के बीच पहली उद्घाटन उड़ान का संचालन करेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी।एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया का विमान बेंगलुरु पहुंचने के लिए उत्तर ध्रुव के ऊपर से होता हुआ अटलांटिक मार्ग पकड़ेगा।
पुरी ने ट्वीट किया कि कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पी. थानमाई, कैप्टन आकांक्षा सोनावरे और कैप्टन शिवानी मन्हास का केवल महिला पर आधारित कॉकपिट चालक दल बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को के बीच ऐतिहासिक उद्घाटन उड़ान का संचालन करगा। सैन फ्रांसिस्को और बेंगलुरु के बीच हवाई दूरी दुनिया में सबसे अधिक है।