भारत मां का अपमान सहन नहीं करेंगे : स्मृति ईरानी

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016 (15:49 IST)
नई दिल्ली। संसद पर हुए हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के विरोध में जेएनयू में हुए प्रदर्शन की निंदा करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देश कभी भी भारत मां का अपमान सहन नहीं करेगा।
 
जेएनयू घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं यह कहना चाहती हूं कि आज देवी सरस्वती की वंदना का दिन है और मां सरस्वती हर परिवार को यह आशीर्वाद देती है कि उनके कंठ से जो स्वर निकले वो राष्ट्र को और उन्नत करने के लिए निकलें, उसे और सशक्त करने के लिए निकलें। भारत मां का जयगान हो जयघोष हो। भारत मां का अपमान कभी सहन नहीं किया जा सकता।' 
 
इससे पहले ‘ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स कॉन्फ्रेंस’ के दौरान छात्रों की ओर से प्रस्तुत सरस्वती वंदना के बाद अपने संबोधन में ईरानी ने कहा कि वह यह जानकर संतुष्ट हैं कि ऐसे भी शिक्षक हैं जिन्होंने बच्चों को राष्ट्र की वंदना करना सिखाया है ना कि भारत विरोधी नारे लगाना। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें