दुनिया का पहला सुरक्षित और प्रभावी पोलियो वैक्सीन बनाने वाले जोनास साल्क के जन्मदिन को विश्व पोलियो दिवस के रूप में मनाया जाता है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोगों ने विश्व पोलियो दिवस की बधाई दी।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कू पर पोस्ट में कहा, 'मानवता के समक्ष आने वाली चुनौतियों को सामूहिक प्रयासों से ही हराया जा सकता है, विश्व पोलियो दिवस इसका सशक्त प्रतीक है। आज के दिन, देश को पोलियो मुक्त बनाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का साधुवाद करते हुए हम कोरोना के खिलाफ युद्ध में भी निस्वार्थ सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।'
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कू पर पोलियो दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त भारत की संकल्पना को साकार करने में सहयोगी सभी स्वास्थ्यकर्मियों व नागरिकों को विश्व पोलियो दिवस की अनेक शुभकामनाएं। आइए, हम सभी पोलियो के प्रति अपनी सजगता व सक्रियता में वृद्धि करते हुए 0-5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों तक दो बूंद जिंदगी की पहुंचाने का संकल्प लें।
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कू पर पोस्ट किया, 'दो बूंद जिंदगी की' विश्व पोलियो दिवस पर आइए देश-दुनिया से इस घातक बीमारी को मिटाकर स्वस्थ समाज बनाने में हम अपना अमूल्य योगदान दें। पल्स पोलियो अभियान के तहत अपने 0-5 वर्षीय बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं, जिससे एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके।