भारत-पाक के बीच वार्ता आश्चर्यजनक : यशवंत सिन्हा

सोमवार, 4 जनवरी 2016 (23:48 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार कहा कि पंजाब के पठानकोट वायुसेना हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमले के बाद भी अगर भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता होती है तो यह बहुत आश्चर्य की बात होगी। 
 
सिन्हा ने यहां एक टेलीविजन चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू करने लेकर बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। पठानकोट में आतंकवादी हमले से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान की धरती पर कुछ भी नहीं बदला है। 
 
हवाईअड्डे पर हुए हमले को बडी सुरक्षा खामी करार देते हुए उन्होंने कहा कि देश की सीमा को सुरक्षित रखने के लिए बेहद कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार को आत्मावलोकन करना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि वार्ता के पक्ष में अधिक रहने और किसी तरह की कार्रवाई कम करने से भारत की यह छवि बनती जा रही है कि यह एक ‘सहनशीलन’ राष्ट्र है। हमें अपने को बदलना होगा।' (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें