पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में पूरी गति से काम नहीं हो रहा है। अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है और रोजगार को लेकर भी लोगों में चिंता है। उन्होंने कहा कि जब रोजगार है ही नहीं तो आप देंगे कहां से। देश में आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसी स्थिति में यदि आप 24 घंटे काम करेंगे तो भी समस्याओं से पार नहीं पा सकते।
उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि इस तरह की बातें सामने लानी चाहिए। विकास दर गिरने से देश में चिंता है। 8 लाख करोड़ बैंकों में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए के वक्त पॉलिसी पैरालिसिस था, लेकिन अब 40 महीने बाद पिछली सरकार को दोष देना ठीक नहीं है।
वित्तमंत्री अरुण जेटली की क्षमताओं को लेकर सिन्हा ने कहा कि वित्त मंत्रालय अपने आप में बड़ा मंत्रालय है। उन्हें रक्षा मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय जैसी जिम्मेदारियां भी दे दी गईं। ऐसे में एक व्यक्ति इतना बोझ कैसे उठा सकता है। एक ही आदमी पर आप इतना बोझ लाद देंगे तो वह खास समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दे पाएगा।