आतंकी भटकल को मिला आईएस का साथ, बनाई जेल से भागने की योजना

रविवार, 5 जुलाई 2015 (08:37 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद स्थित चेराप्पली जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी यासीन भटकल के कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सहयोग से भागने की योजना के खुलासे के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
 
राज्य पुलिस को राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) ने भटकल के जेल से भागने की इस योजना को लेकर सतर्क किया।
 
एनआईए ने भटकल द्वारा उसके परिजनों से लगातार बातचीत के लिए की गई टेलीफोन कॉल को टेप कर उसकी जेल से भागने की योजना के बारे में पता लगाया था।
 
जेल के उपमहानिरीक्षक नरसिम्हा ने बताया कि भटकल ने एक सप्ताह में अपनी मां और पत्नी से दो बार बात की और अब तक उसने लगभग 27 बार बात की है।
 
भटकल ने लगभग एक माह पहले अपनी पत्नी जाहिदा से जेल के आधिकारिक लैंडलाइन नंबर से फोन पर बात की जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने टेप कर लिया। बातचीत को सुनकर पता लगा कि उसे आईएस की ओर से मदद मिल रही है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें