लखनऊ में सीएम योगी आदित्य नाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस (लाइव)

रविवार, 19 मार्च 2017 (18:49 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगीनाथ ने आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि मैं सबसे पहले उत्तर प्रदेश की जनता को नमन करता हूं। 

उन्होंने कहा कि हमने चुनाव में जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें हमारी सरकार पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। 

पेश हैं लाइव बिंदु-  
* सरकार बिना किसी भेदभाव के काम करेगी, इसका रोड मैप तैयार किया जाएगा 
* उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे  
* हमने लोक कल्याण संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए कृतसंकल्प हैं
* उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे
* सबका साथ सबका साथ का अनुकरण करेंगे
* सरकार बिना किसी भेदभाव के अपना काम करेगी
* हमारी सरकार समाज के सभी वर्गो के लिए बिना भेदभाव के काम करेगी
* महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें समान अवसर देगी
* महिलाओं की सुरक्षा भी हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है
* कृषि को उत्तर प्रदेश का आधार बनाएंगे
* उप्र के विकास और रोजगार के लिए कार्य किए जाएंगे ताकि युवाओं को यहीं पर रोजगार मिले
* 15 सालों में उत्तर प्रदेश विकास में काफी पिछड़ गया है
* यहां भ्रष्टाचार, परिवारवादने प्रदेश की कानून व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है
* हमारी सरकार प्रदेश की लोक कल्याण पहली  प्राथमिकता होगी

वेबदुनिया पर पढ़ें