मोदी ने योगी को दी जन्मदिन की बधाई

सोमवार, 5 जून 2017 (12:27 IST)
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 45वें जन्मदिन पर सोमवार को उन्हें बधाई दी।
 
मोदी ने ट्वीट कर बधाई संदेश में कहा कि युवा और डायनमिक मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई। मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
 
मुख्यमंत्री ने अपना जन्मदिन समारोह तो नहीं मनाया लेकिन 'अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस' के एक कार्यक्रम में सुबह शामिल होकर कानून व्यवस्था और विकास की योजनाओं की समीक्षा के लिए अलीगढ़ रवाना हो गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें