नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बीच इन दोनों नेताओं की मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके साथ ही आमतौर पर सख्त चेहरे में दिखाई देने वाले मोदी योगी से मुलाकात के दौरान मुस्करा रहे थे। मोदी विरोधियों को यह मुस्कराहट परेशान कर सकती है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट करके बताया कि योगी आदित्यनाथ ने मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें मुख्यमंत्री पद संभालने की शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की। योगी आदित्यनाथ ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ भी मुलाकात की। इस अवसर पर वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल और संतोष गंगवार भी मौजूद थे।