योगी आदित्यनाथ को उनके पिता ने दी यह सलाह

बुधवार, 22 मार्च 2017 (14:43 IST)
देहरादून। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्‍ट ने अपने बेटे को सलाह दी है कि अब उन्हें हिन्दू प्रचारक की छवि से बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका बेटा समाज के हर वर्ग के लिए काम करे, क्‍योंकि हर जाति, धर्म के लोगों ने वोट दिया है।
 
84 साल के रिटायर्ड फोरेस्‍ट रेंजर योगी आदित्‍यनाथ के पिता आनंद सिंह ने बेटे को सलाह दी, 'अब उन्‍हें समाज के हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलना चाहिए। मुस्लिम महिलाओं ने भी उन्‍हें वोट दिए हैं। आदित्‍यनाथ को अब हर धर्म का सम्‍मान करना चाहिए। सभी धर्म के लोगों का दिल जीतना चाहिए।
 
एक अंग्रेजी के साथ साक्षात्कार में आनंद सिंह ने कहा कि 'मुस्लिम महिलाओं ने भी भाजपा को वोट दिए हैं। अब उनकी उम्‍मीदें नई सरकार पर टिकी हुई हैं, जिन्‍हें आदित्‍यनाथ को पूरा करना चाहिए। तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं का साथ देना चाहिए।  आदित्‍यनाथ को यह अपने दिमाग में रखना चाहिए कि प्रदेश के लोग विकास चाहते हैं। विकास के पथ पर प्रदेश को आगे ले जाने का जिम्‍मा ही जनता ने आदित्‍यनाथ को सौंपा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें