कर्नाटक में दिखा उप्र के योगी आदित्यनाथ का जलवा, मोदी के बाद सबसे प्रभावी भाजपा प्रचारक

मंगलवार, 15 मई 2018 (12:01 IST)
नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा को एक और ऐसा नेता मिल गया है जिसका जलवा सिर्फ एक ही प्रदेश में नहीं बल्कि भारत के कई प्रदेशों में भी देखने को मिल रहा है। ये नाम है उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। 
भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में एक बार फिर योगी ने कर्नाटक में बीजेपी के लिए कई रैलियां और रोड शो किए थे। सीएम योगी ने जिन 33 विधानसभा सीटों में प्रचार किया था, उन सभी सीटों पर बीजेपी शुरूआती रुझान में आगे चल रही है।

उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में भी योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट प्रभाव देखने को मिला था कि वहां भी जिस भी विधानसभा में योगी ने प्रचार किया था वहां भाजपा उम्मीदवार जीते थे।
 
ALSO READ: मोदी मैजिक की आंधी में नहीं टिक पाए राहुल गांधी, अब 21 राज्यों में भाजपा राज...
 
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 मई से 10 मई के बीच करीब 33 जनसभाओं को संबोधित किया था। योगी ने अपने मजबूत धार्मिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए ही कर्नाटक के मठों का भी दौरा किया था। 
 
ये वहीं इलाके थे जहां नाथ संप्रदाय के अनुयायियों की अच्छी खासी संख्या है। जबकि योगी खुद गोरक्षनाथ पीठ के महंत हैं।

योगी ने हिंदु कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कर्नाटक के प्रसिद्द मंजुनाथ पीठ का भी दौरा किया था जो नाथ संप्रदाय से ही जुड़ा है। यहां योगी की अपील का एकदम से प्रभाव देखने को मिला और नाथ सम्प्रदाय और मठों के समर्थकों ने सीधे तौर पर भाजपा का साथ दिया। 
 
ALSO READ: live election results कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : दलीय स्थिति
 
दोनों ही चुनावों से अब यह बात भी सामने आ रही है कि योगी को हिंदु संत,सन्यासियों और उनसे जुड़े लोगों का प्रबल समर्थन मिल रहा है। आने वाले विधानसभा चुनावों में भी योगी को स्टार प्रचारक के तौर पर बुलाया जाएगा और यदि उनका जलवा बरकरार रहा तो आने वाले समय में वे मोदी के विकल्प के तौर पर भी उभर सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी