ट्‍विटर पर 'बराबर' हुए योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव

शुक्रवार, 11 जून 2021 (19:04 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजनीति में धुर विरोधी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ट्‍विटर पर 'बराबर' हो गए हैं। दरअसल, ट्‍विटर दोनों के फॉलोवर 14.1 मिलियन हो गए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 2009 पर ट्‍विटर पर आए थे, जबकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2015 में ट्‍विटर से जुड़े थे। दोनों ही नेता ट्‍विटर पर खासे सक्रिय रहते हैं। 
मुख्‍यमंत्री योगी के अकाउंट से 12 हजार से ज्यादा ट्‍वीट हो चुके हैं, जबकि अखिलेश यादव अपने अकाउंट से 4070 ट्‍वीट कर चुके हैं। ट्‍वीट का अनुपात देखें तो योगी अखिलेश से बहुत आगे हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले 2 दिनों में योगी लगातार राष्ट्रीय राजनीति की सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने गुरुवार से शुरू हुए दिल्ली दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा से भी मुलाकात की। इस बीच, योगी और मोदी के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आती रही हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी