तीन तलाक पर योगी के मंत्री का बयान, हवस के लिए बीवियां बदलते हैं मुस्लिम

शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (12:02 IST)
तीन तलाक की आड़ में मुस्लिम महिलाओं के अत्याचार को लेकर एक तरफ पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है, वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने यह कहकर विवाद को और बढ़ा दिया है कि मुस्लिम 3 तलाक देकर अपनी हवस को पूरा करने के लिए लगातार बीवियां बदलने का काम करते हैं। 
 
यूपी के यह मंत्री हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, जो कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम अकारण और मनमाने तरीके से जब चाहे बिना किसी वजह के अपनी पत्नियों को तलाक दे देते हैं। तलाक देकर वह अपनी हवस को ही पूरा करने का काम कर रहे हैं। इस वजह से उनकी पत्नी और बच्चों को सड़क पर भीख मांगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मौर्य शुक्रवार को बस्ती में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। 
 
मौर्य बसपा मुखिया मायावती पर निशाना साधने में नहीं चूके। उन्होंने कहा कि जब मैंने बसपा छोड़ी थी तो मायावती ने कहा था कि जो बीएसपी छोड़ेगा उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी, लेकिन राजनीति उनकी खत्म हुई जो मायावती के बंधुआ मजदूर बनकर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मायावती की राजनीति खत्म करके ही दम लेंगे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें