दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार, 1 अगस्त 2015 (13:04 IST)
नई दिल्ली। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरदासपुर आतंकी हमले तथा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक एक्यू खान की अपमानजनक टिप्पणी के प्रति विरोध जाहिर करते हुए शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने खान की टिप्पणी के लिए माफी की मांग की। एक्यू खान ने कलाम को कथित रूप से ‘सामान्य’ व्यक्ति बताया था।

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने चाणक्यपुरी थाने के निकट रोक दिया। प्रदर्शनकारी पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भारतीय युवा कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अमित मलिक ने किया। अवरोधक हटाने की कोशिश कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

मलिक ने कहा कि खान की टिप्पणी और गुरदासपुर के हाल के आतंकी हमले के मद्देनजर भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ सभी संबंध समाप्त करने की जरूरत है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें